कानपुर: तीन शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, चार मोबाइल बरामद

कानपुर। यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले तीन आरोपितों को सचेंडी थाने एवं साइबर शाखा की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। साइबर क्राइम में सक्रिय अपराधी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपितों के कब्जे से चार मोबाइल फोन एवं आठ सौ रुपये नगद बरामद किया। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने दिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मध्य प्रदेश के शिवपुरी जनपद में स्थित मायापुर थाना क्षेत्र के अहारबानपुर गांव निवासी बलवीर प्रजापति, अरुण प्रजापति और चम्पालाल है। तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 16 अप्रैल को सचेंडी थाने में त्रिवेन्द्र सिंह निवासी कटरा घनश्याम नगर ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया कि वह घर से बाजार था जहां भीड़भाड़ स्थान से उसका मोबाइल निकालकर तीन लोग भाग गए। मोबाइल चोरी करने के बाद उक्त आरोपितों ने वादी की मोबाइल का कीपैड लॉक तोड़कर उसके बैंक खाते से दो लाख 67 हजार 309 रुपये दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर लिया है। पुलिस सूचना पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी और जांच के दौरान उक्त तीनों शातिर पकड़े गए। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं बिहार जाते है और वहां भीड़भाड़ वाले स्थान पर घुसकर मोबाइल चोरी करते है और उसके खाते से ऑनलाइन पैसा निकाल लेते है।

पुलिस ने जांच के दौरान वादी के खाते में 77309 रुपये वापस कराने में काम हो गई। आरोपितों के खिलाफ आईटीएक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *