देहरादून )। भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर संगठन के नेतृत्व में विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों के संबंध में मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।इस दौरान किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री गणेश जोशी के समक्ष अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा। किसानों ने मंत्री को बताया कि निरंजनपुर मंडी के आढ़तियों ने किसानों से 1.78 करोड़ के सेब खरीदकर कई सालों से अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। इस पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सचिव मंडी को एक माह के भीतर शेष भुगतान करने के निर्देश दिए।कृषि मंत्री ने कहा कि अभी तक 24 किसानों का 22 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि करीब 210 किसानों का भुगतान बकाया है, जो शीघ्र ही उन्हें दिए जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की ओर से कहा गया है कि भुगतान राशि पर सवा छह प्रतिशत मंडी शुक्ल या अन्य शुल्क लिया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि इस संबंध में सचिव कृषि को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार किसानों के हित और उनके कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
Related Posts
पीएम कुसुम सोलर पम्प योजना के लिए 166 किसानों ने इस वित्तीय वर्ष में किया है आवेदन
कानपुर । प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान पीएम कुसुम सोलर पम्प योजना का वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभिन्न…
7 साल बाद फिर होगा राहुल गांधी और अखिलेश यादव का रोड शो…
आगरा। 7 साल बाद आगरा की सियासी सड़क पर एक बार फिर कांग्रेस को समाजवादी समर्थन मिलेगा । कांग्रेस के…
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का लाभ पाने को 28 जून तक करें आवेदन
कानपुर । गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा के दौरान नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए अभ्युदय योजना के तहत 28…