गोरखपुर में मतदान के बाद बोले योगी, प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनायेंगे नरेन्द्र मोदी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदाताओं से ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ के निर्माण और ‘रामराज्य’ की संकल्पना को साकार करने के लिए मतदान करने की अपील की है।

शनिवार को गोरखपुर में बूथ नम्बर 223 पर मतदान के बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रचण्ड बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे। मोदी ने 10 वर्षों में बदलते भारत में एक नये उत्तर प्रदेश का दर्शन कराया है।

उन्होंने कहा कि मौसम की प्रतिकूलता के बावजूद मतदाताओं ने जो उत्साह जताया है, उन सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूँ। भीषण गर्मी में तापमान 50 डिग्री के आसपास जा रहा है, इसके बावजूद जनता का उत्साह कम नहीं है बल्कि और भी मजबूती के साथ देश में नयी सरकार के गठन के लिए सरकार के कार्यों का कुछ सरकार के कारनामों का मूल्यांकन उसके अनुरूप आज मतदान कर रही है।

आज उत्तर प्रदेश की हराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी,सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर,चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *