देहरादून । पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार की ओर से शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से आरक्षी राजेन्द्र नाथ को दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट अकोंकागुआ (6961 मीटर) के सफल आरोहण के लिए पुलिस प्रतीक चिन्ह देकर रवाना किया गया। आरक्षी राजेन्द्र नाथ की ओर से गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर माउंट अकोंकागुआ को फतह करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक ने आरक्षी राजेन्द्र नाथ को उनके सफल पर्वतारोहण अभियान के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्वतारोहण एक साहसिक खेल है और एसडीआरएफ के प्रत्येक सदस्य के लिए ऐसे साहसिक खेलों का विशेष महत्व है। इसलिए समय-समय पर ऐसे साहसिक खेलों में प्रतिभाग करने के लिए कर्मियों को प्रोत्साहित किया जाता है। एसडीआरएफ कर्मियों की ओर से क्याकिंग, राफ्टिंग, ट्रैकिंग, पर्वतारोहण इत्यादि साहसिक खेलों में प्रतिभाग कर अपनी व्यवसायिक दक्षता बढ़ाने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मुख्य आरक्षी राजेन्द्र नाथ एसडीआरएफ की हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम का एक अभिन्न अंग है। राजेन्द्र नाथ द्वारा विभिन्न पर्वत श्रृंखलाओं पर किए गए सफल आरोहण से उच्च तुंगता क्षेत्रों में अपनी कार्यक्षमता में गुणात्मक सुधार किया गया। साथ ही एसडीआरएफ के अन्य कर्मियों को भी प्रेरित किया गया है। आरक्षी राजेन्द्र नाथ की ओर से पूर्व में भी अनेक कीर्तिमान हासिल किये गए हैं। उनके द्वारा विगत वर्षों में चंद्रभागा-13 (6264 मीटर), डीकेडी-2 (5670 मीटर), माउंट त्रिशूल (7120 मीटर) माउंट गंगोत्री प्रथम (6672 मीटर), माउंट श्रीकंठ (6133 मीटर), माउंट बलज्यूरी (5922 मीटर), माउंट बंदरपूंछ (5500 मीटर), यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुश (5642 मीटर), अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (5895 मीटर) का सफलतापूर्वक आरोहण किया गया है।
Related Posts
अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 13 मार्च को होगी : सहायक श्रमायुक्त
हरदोई । अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया है। 16 फरवरी के स्थान अब…
चारबाग रेलवे स्टेशन पर बिना लाइसेंस वाले वेंडरों की भरमार
लखनऊ । चारबाग रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) व रेल प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद बिना लाइसेंस…
सपा के सहयोगी ने अखिलेश यादव को इंडिया गठबंधन से अलग होने की दी सलाह….
उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मंथन शुरू हो गया है. इस बीच…