वाराणसी । पॉप गायक व रैपर मीका सिंह ने रविवार को श्री काशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के दरबार में हाजिरी लगाई। कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन के बाद मीका सिंह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और विधि विधान से बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का दर्शन पूजन किया। धाम में भ्रमण के दौरान मंदिर की भव्यता देख मीका सिंह आह्लादित नजर आए।मंदिर परिसर में मीका सिंह ने प्रशंसकों संग तस्वीरें भी खिंचवाई। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, आईआईटी में टेक फेस्ट “टेक्नेक्स” में भाग लेने आए मीका सिंह ने कहा कि बाबा का पहले भी दर्शन कर चुके हैं। दरबार में दर्शन पूजन के बाद काफी प्रसन्न हूं।गौरतलब हो कि मीका सिंह एक जाने माने पंजाबी हैं। मीका सिंह की खनकती आवाज के लाखों लोग दीवाने हैं। 10 जून 1977 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले में जन्मे मीका ने फिल्म प्यार के साइड इफेक्ट्स से अपना फिल्मी करियर शुरू किया। मीका सिंह ने कई टीवी शो और गायन प्रतियोगिताओं में भी काम किया है।
पॉप गायक व रैपर मीका सिंह ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी, खुश दिखे
![](https://vidrohianand.org/wp-content/uploads/2024/03/img_20240317_wa0186_817.jpg)