बस्ती में भीषण गर्मी का दिखने लगा असर, घरों से नहीं निकल रहे मतदाता

बस्ती । छठे चरण का मतदान जिलें में शनिवार की सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। दस बजे से पहले ही तेज चिलचिलाती धूप का असर भी दिखने लगा है। गर्मी के कारण मतदाता घर से नहीं निकल रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार हरिश द्विवेदी ने पत्नी संग मतदान किया। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि लोग घर से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

शनिवार सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ देखने को मिलने लगी थी। उस समय पारा 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया था। लोग चाह रहे थे कड़ी धूप से बचकर पहले मतदान कर लिया जाए। इसलिए बड़ी संख्या में लोग सुबह के समय निकले। अब धीरे-धीरे धूप और गर्मी बढ़ती जा रही है तो लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

डीएम-एसपी ने निरीक्षण किया

जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी व पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने जनपद में शांतिपूर्ण एवं सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के उदृेश्य से कई मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कमियां दिखने पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश देते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *