ऋषिकेश । भाजपा के ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार के नेतृत्व में हरिद्वार से भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कोयल घाटी से लेकर पुरानी चुंगी तक के सभी क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि संपूर्ण ऋषिकेश क्षेत्र में घर-घर तक त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को लेकर जन संपर्क चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि एकजुट होकर जनता तक सरकार की नीतियों को ले जाकर भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाएंगे।