मुठभेड़ में लुटेरा गैंग लीडर के पैर में लगी गोली, आठ अन्य गिरफ्तार

फिरोजाबाद । थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने गुरुवार को शातिर लुटेरा अजय उर्फ पकौड़ी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया है। लुटेरे की निशानदेही पर भारी मात्रा में लूट व चोरी का माल एवं गैंग के अन्य सात अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गैंग हाइवे किनारे खड़े ट्रकों की रेकी कर लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में चोर व लूट करने वाले अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष मक्खनपुर शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पुलिस टीम के साथ सूचना पर साती पुल सर्विस रोड पर चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त की घेराबन्दी की तो अभियुक्त ने पुलिस फोर्स पर जानलेवा फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा अजय उर्फ पकौड़ी पुत्र कुलदीप शर्मा निवासी भट्टा वाली गली कोटला रोड थाना उत्तर को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद की है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग रात में हाईवे पर किनारे खड़े ट्रकों के शीशे उतारकर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। मेरे कुछ साथी सैलई रोड पर ऑटो लेकर खड़े हैं। इस सूचना पर अभियुक्त अजय उर्फ पकौड़ी के सहअभियुक्तों पवन पुत्र विनोद शर्मा,दीपक पुत्र सुरेन्द्र कुशवाहा निवासी ठारपूठा थाना रामगढ़,बॉबी पुत्र पप्पू कश्यप निवासी रानी नगर कोटला रोड थाना उत्तर,आसिफ पुत्र जमील निवासी रामगढ़ रोड मदीना काॅलोनी थाना रामगढ़, शिवा उर्फ पंजाबी पुत्र रामबाबू निवासी सत्य नगर दीदामई थाना रामगढ़,अजयशंकर पुत्र ज्योति सिंह निवासी रानीनगर थाना उत्तर व प्रशान्त पुत्र राजवीर निवासी नगला इमलिया पाढ़म थाना जसराना की पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तारी की गयी है। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर लूट व चोरी का माल बरामद हुआ है।

एएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त अजय उर्फ पकौड़ी शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने साथियों के साथ मिलकर लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। इसका बड़ा अपराधिक इतिहास है। उन्होंने बताया कि सह अभियुक्तों के भी आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *