वाराणसी । धर्म नगरी काशी में रंगभरी एकादशी के अगले दिन गुरूवार को मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म की होली धधकती चिताओं के बीच खेली गई। महाश्मशान घाट पर धधकती चिताओं के बीच हजारों काशीवासियों ने हर-हर महादेव के उद्घोष,विशाल डमरूओं की निनाद के बीच चिता भस्म और अबीर से होली खेली।युवा ‘खेलें मसाने में होरी दिगंबर’ गीत पर देर तक सामूहिक रूप से थिरकते रहे। चिता भस्म की होली में शामिल होने के लिए मणिकर्णिका घाट पर युवा शिव भक्तों और पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। घाट पर भीड़ के चलते पैर रखने की जगह भी नहीं बची थी। गंगा किनारे एक तरफ शव की कतार के बीच करुण कंद्रन तो दूसरी तरफ हर-हर महादेव का उद्घोष सुनाई दे रहा था।काशी में मान्यता है कि बाबा विश्वनाथ के गौने में उनके ससुराल पक्ष के अनुरोध पर बाबा के गण पिशाच, भूत-प्रेत, चुड़ैल, डाकिनी-शाकिनी, औघड़, अघोरी, संन्यासी शामिल नहीं हो पाते हैं। बाबा तो सभी के हैं तो अपने गणों को निराश नहीं करते। गौना के अगले दिन मणिकर्णिका पर उनके साथ चिता भस्म की होली खेलते हैं। इसी पौराणिक मान्यता को लेकर काशी में रंगभरी एकादशी के अगले दिन चिता भस्म की होली खेली जाती है।इसके पहले मणिकर्णिका घाट स्थित बाबा महामशानेश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक गुलशन कपूर, चैनू प्रसाद आदि की देखरेख में दोपहर में बाबा की विधिवत मध्याह्न आरती हुई। इसी के साथ महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म की होली शुरू हो गई।आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारियों के साथ युवाओं की टोली जलती चिताओं के बीच आ गई और डमरूओं, नगाड़ों की थाप पर ‘हर हर महादेव’ के जयकारे के बीच चिता-भस्म की होली खेली गई। राग-विराग के इस अद्भुत नजारे को मोबाइल फोन के कैमरे में कैद करने के लिए बड़ी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक भी जमे रहे।गौरतलब हो कि काशी में जीवन और मृत्यु को समभाव के साथ स्वीकारा जाता है। काशी में मंदिर देवस्थान और महाश्मशान का महात्म्य एक समान है। यहां महादेव तारक मंत्र देकर जीवों को तारने वाले भस्म की होली खेलते हैं।
Related Posts
मकर संक्रांति पर्व पर गंगा किनारे सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चौकस,घाटों के किनारे बैरिकेडिंग
वाराणसी । मकर संक्रांति पर्व पर रविवार और सोमवार को गंगा स्नान के लिए उमड़ने वाली लाखों की भीड़ की…
दो लाख देकर कराई थी किसान की हत्या, महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
बदायूं । दो लाख रुपए की सुपारी देकर 12 फरवरी को कुंवरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में कराई गई…
एसआरएमयू में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
विद्रोही आनन्द, संवाददाता लखनऊ : श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ़ एक्सटेंशन सर्विसेज, 1090, एनसीसी एवं एनएसएस इकाई ने…