लोस चुनाव : मेरठ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हार-जीत

मेरठ । मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर 22 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए हैं। अभी तक के समीकरणों के हिसाब से मेरठ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में हार-जीत फंसी हुई है। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

मेरठ लोकसभा सीट 22 उम्मीदवारों ने अपना परचा भरा है। भाजपा से अरुण गोविल, सपा से सुनीता वर्मा, सपा से ही अतुल प्रधान, बसपा से देवव्रत त्यागी, स्वतंत्र जनता पार्टी से धरमराज छवरिया, निर्दलीय राकेश उपल, निर्दलीय प्रमोद कुमार, सबसे अच्छी पार्टी से अफजल, राष्ट्रीय समाज दल से रामशरण सैनी, राष्ट्रीय जन संचार दल से सोनू कुमार, जय समता पार्टी से धर्मवीर, सोशल डेमोक्रेटिव पार्टी ऑफ इंडिया से आबिद हुसैन, निर्दलीय जयपाल सिंह उर्फ जेपी सिंह, मजलूम समाज पार्टी से लियाकत, जय हिंद नेशनल पार्टी से हिमांशु, राष्ट्रीय शोषित पार्टी से भूपेंद्र, भारतीय जनता दल से राजेश गिरि, निर्दलीय अनिल कुमार, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी से मोहम्मद रिजवान, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्या) से भूपेंद्र सिंह, निर्दलीय मयंक कुमार निर्दलीय और निर्दलीय मोहम्मद अफजाल ने नामांकन पत्र जमा किए हैं।

नामांकन जमा करने के बाद शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। सोमवार को नाम वापस लिए जा सकेंगे। मेरठ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। भाजपा के अरुण गोविल, बसपा के देवव्रत त्यागी और सपा की सुनीता वर्मा चुनाव मैदान में है। भाजपा के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी जनसभा कर चुके हैं। सपा और बसपा के स्टार प्रचारक अभी चुनाव प्रचार करने नहीं उतरे हैं। मेरठ में 23 अप्रैल को बसपा अध्यक्ष मायावती की रैली प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *