वाराणसी । जनपद के चौबेपुर बाजार में किराये के मकान में रहने वाली चार बैंक कर्मी महिलाएं अंगीठी की धुएं से बेहोश हो गई। किसी तरह बेहोशी टूटने पर एक महिला ने दरवाजा खोलकर मकान मालिक को घटना की जानकारी दी तो उन्हें कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरूवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर अन्य बैंक कर्मी भी अस्पताल पहुंच गए। चारों की हालत खतरे से बाहर बताई गई। चौबेपुर बाजार में स्थित कैशपॉर बैंक की ब्रांच में काम करने वाली अखरी बाइपास निवासिनी सावित्री सिंह 36 वर्ष, जाल्हूपुर चोलापुर निवासी चंचल (38), जौनपुर निवासिनी रेशमा (23), शादियाबाद गाजीपुर निवासिनी खुशबू (28) चौबेपुर बाजार में विजय सिंह के मकान में किराए का कमरा लेकर रहती हैं। चारों बुधवार को बैंक से लौटी और खाना बनाकर खाया। इसके बाद रात में ठंड को देखते हुए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सेंकने के बाद कमरा बंद कर सो गई। रात दो बजे दम घुटने पर चंचल की नींद खुली तो उसकी सांस फूलने लगी। किसी तरह चंचल ने कमरे का दरवाजा खोल कर आवाज देकर मकान मालिक को जगाया। मकान मालिक ने परिजनों के सहयोग से चारों को कमरे से निकाल कर निकट स्थित अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार अंगीठी से निकली कार्बन मोनो आक्साइड के कारण चारों की हालत बिगड़ गई।
Related Posts
उप्र में 49.62 लाख मीट्रिक टन हुई धान की खरीद, 10,145 करोड़ का हुआ भुगतान
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में किसानों से धान खरीद जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में निर्देश दिया…
किसानों की मांगे मानना किसी भी सरकार के लिए आसान नहीं: वी. के. सिंह
मेरठ। केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सेनाध्यक्ष वी. के. सिंह ने कहा कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली हरियाणा सीमा पर…
अमित शाह से यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने की शिष्टाचार भेंट
लखनऊ । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा…