बस्ती । लोकसभा चुनाव के गहमागहमी के बीच भारतीय जनता पार्टी ने 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए बस्ती सहित देशवासियों से सुझाव मांगा है। बस्ती जिले में विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान का शुभारंभ शनिवार दो मार्च 2024 को पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया।भाजपा की ओर से बस्ती सर्किट हाउस में सांसद हरीश द्विवेदी और जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र के नेतृत्व में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें लोकसभा संयोजक केडी चौधरी सह संयोजक देवेन्द्र सिंह, प्रत्युष सिंह, अमृत कुमार वर्मा भी शामिल हुए। विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान की बस्ती में शुरुआत हुई। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि इसका उद्देश्य जन-जन की आकांक्षाओं को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का है। इसके जरिए लोकसभा चुनाव 2024 के घोषणा पत्र के लिए एक करोड़ से अधिक लोगों के सुझाव, उनकी आकांक्षाओं और विचारों को आमंत्रित किया जा रहा है।इस दौरान सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि तीन दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विकसित भारत संकल्प पत्र अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जन-जन की आकांक्षाओं को सीधे प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचना है ताकि वे विकसित भारत संकल्प पत्र का आधार बन सकें। उन्होंने बताया कि यह अभियान जनता के समर्पण और विश्वास का प्रमाण होगा। इस अभियान के तहत आगामी लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र के लिए एक करोड़ से अधिक लोगों के सुझावों, आकांक्षाओं और विचारों को जानने का पार्टी ने लक्ष्य निर्धारित किया है।जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने बताया कि जनसंपर्क गतिविधियों के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के सुझाव एकत्रित करेंगे। इसके अलावा मोबाइल में मिस्ड कॉल नंबर 9090902024 और नमो एप के जरिए भी लोग अपने सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस संकल्प पत्र के जरिए देश का हर वोटर अपने सुझाव दे सकता है। उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अपील करते कहा कि वह अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के सुझाव भाजपा के पास पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्रत्येक विधानसभा में सुझाव पेटियां लगाई जाएंगी। वहीं, एलईडी प्रचार वाहन चलाए जाएंगे, जिससे गांव-गांव में मोदी सरकार के विकास का संदेश प्रसारित किया जाएगा।लोगों के संदेश को पीएम मोदी तक पहुंचाया जाएगाभारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो पार्टी के अंदर और बाहर लोकतंत्र में विश्वास रखती है. इसके तहत विकसित भारत की परिकल्पना जो पार्टी के द्वारा की गई है उसे पूरा करने के लिए बस्ती सहित पूरे देश के लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं। विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान का उद्देश्य जन-जन की आकांक्षाओं को सीधा पीएम मोदी तक पहुंचाना है, ताकि वह भारत के विकसित भारत संकल्प पत्र का आधार बन सकें।
Related Posts
सीएम योगी ने कहा- राम मंदिर आंदोलन की वजह से हूं संन्यासी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठता समारोह का श्रेय नहीं ले रहे हैं। हम…
कानपुर : नवरात्र के अन्तिम दिन देवी मंदिरों में भक्तों का रेला
कानपुर । नवरात्र के अन्तिम दिन शहर के देवी मंदिरों में बुधवार सुबह से भक्तों की भीड़ लगी हुई है।…
प्राण प्रतिष्ठा : काशी विश्वनाथ दरबार में रामदरबार सजा, धार्मिक कार्यक्रम की वेद पारायण से शुरुआत
वाराणसी । अयोध्या में सोमवार को श्री रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशियां काशी पुराधिपति की नगरी…