मुरादाबाद। दिल्ली रोड के एक होटल में तीन बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके लिए पार्टी पदाधिकारी तैयारी में जुटे हैं। भाजपा महानगर इकाई की ओर से आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में जिला व महानगर इकाई के पदाधिकारी, जन प्रतिनिधियों के अलावा सभी बूथ अध्यक्ष व मंडलों शामिल होंगे।
जिलाध्यक्ष आकाश पाल व महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि बैठक में बूथ अध्यक्षों को बूथ प्रबंधन करने के तरीके उप मुख्यमंत्री बताएंगे। हर बूथ पर मत प्रतिशत बढ़ाने को हर हाल में लक्ष्य हासिल करने की जिम्मेदारी बूथ अध्यक्षों व पन्ना प्रमुखों की हैं। लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक आदि भी मौजूद रहेंगे।