सुलतानपुर: तेल लेकर जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा…

सुलतानपुर: बावतपुर वाराणसी एयरपोर्ट तेल लेकर जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कोई चपेट मंे नहीं आया। पलते हुए टैंकर से रिस कर निकल रहे तेल को भरने स्थानीय लोग बाल्टी डिब्बा लेकर पहुंच गए। हालांकि, सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को भगाकर टैंकर को सीधा कराया। साथ ही चोटिल टैंकर चालक को अस्पताल भेजा।

मगंलवार की रात करीब साढ़े दस बजे लखनऊ से वाराणसी के बावतपुर एयरपोर्ट पर जहाज के लिए तेल लेकर लखनऊ वाराणसी राजमार्ग से जा रहा था। टैंकर अनियंत्रित होकर राजमार्ग पर ही बंधुआकला थाने के मंझना  के समीप पलट गया। गनीमत रही टैंकर पलटने से कोई राहगीर हताहत नहीं हुआ।

आजमगढ जिले के पवई थाना क्षेत्र के डडिया गांव निवासी नीरज पुत्र जयराम घायल हो गया। इस दौरान कुछ स्थानीय लोग टैंकर से रिस रहा तेल डिब्बों में भरना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय लोगों को हटाया।

कड़ी मेहनत के बाद टैंकर को सीधा करवा राजमार्ग हटवाकर आवागमन बहाल कराया। चौकी इंचार्ज अलीगंज शिव जन्म यादव ने बताया कि टैंकर को सीधा करके खड़ा किया गया है। मालिक के आने पर टैंकर भेजवाया जाएगा। कुछ लोग टैंकर पलटने पर रिस रहे तेल को डिब्बे में भरने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हे मना कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *